वेबसाइट के बारे में साहित्य जन मंथन

साहित्य जन मंथन

‘साहित्य जन मंथन’ वेबसाइट/ साहित्य प्रेमियों के लिए है। हमने बहुत प्रसिद्ध लेखकों और कवियों की रचनाओं का हमारी वेबसाइट पर प्रदर्शन करने के लिए चयन किया है।

© इस वेबसाइट पर संकलित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार रचनाकार या अन्य वैध कॉपीराइट धारक के पास सुरक्षित हैं। इसलिए ‘साहित्य जन मंथन’ में संकलित कोई भी रचना या अन्य सामग्री किसी भी तरह के सार्वजनिक लाइसेंस (जैसे कि GFDL) के अंतर्गत उपलब्ध नहीं है।
‘साहित्य जन मंथन’ में संकलित सभी रचनाओं के साथ रचनाकारों का नाम दिया जाता है जिससे रचनाकार को उचित श्रेय मिलता है।
यदि किसी रचनाकार / कॉपीराइट- धारक को कोई आपत्ति है तो उनसे अनुरोध है कि वह हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए, ‘साहित्य जन मंथन’ के योगदानकर्ताओं से अनजाने में हुई भूल को क्षमा कर दें। यदि कॉपीराइट धारक को कोई आपत्ति है तो कृपया ऑनलाइन या ईमेल पर सूचित कर दें। जिन रचनाओं के ‘साहित्य जन मंथन’ में होने पर उनके कॉपीराइट धारक आपत्ति प्रकट करेंगें ; उन्हें साहित्य जन मंथन से हटा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!